नए साल के जश्न और ठंड को लेकर डीएम साहिला ने दिए कड़े निर्देश

0
285

हुड़दंगियों और बाइकर्स गैंग पर रहेगी पैनी नजर, अलाव और कंबल वितरण के आदेश                                   बक्सर खबर। नव वर्ष 2026 के स्वागत और वर्ष 2025 की विदाई को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। इसी क्रम में समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था संधारण एवं ठंड के मौसम को देखते हुए आवश्यक तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि ठंड से बचाव प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी एवं जिला आपदा प्रभारी को निर्देशित किया गया कि जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण सुनिश्चित करें और प्रमुख चिह्नित स्थलों पर पर्याप्त अलाव की व्यवस्था की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह कार्य तेज करने को कहा गया।‌ सभी नगर निकायों को अपने-अपने क्षेत्रों के रैन बसेरों का निरीक्षण कर पेयजल, शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

वहीं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को रैन बसेरों की सूची पते सहित मीडिया के माध्यम से प्रचारित करने को कहा गया। अनुमंडल पदाधिकारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर बिजली, पानी, बेडशीट और जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता जांचने के निर्देश दिए गए। नववर्ष पर धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और सघन जांच अभियान चलाने का आदेश दिया गया। नववर्ष के दौरान बाइकर्स गैंग की मनमानी पर रोक लगाने के लिए 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक सघन वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। गंगा तट और नदी पार पिकनिक स्थलों पर गैर-निबंधित और ओवरलोडेड नावों के परिचालन पर रोक लगाने के निर्देश भी जारी किए गए। मद्य निषेध विभाग को सीमावर्ती चेक पोस्टों पर सघन जांच का आदेश दिया गया। पटाखा दुकानों की जांच, सभी सीसीटीवी कैमरों को 24×7 चालू रखने और गश्ती दल को लगातार भ्रमणशील रखने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, उप विकास आयुक्त निहारिका छवि, अपर समाहर्ता अरुण कुमार सहित सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here