सेंट्रल जेल में बंद कैदियों ने दी इग्नू की परीक्षा, शिक्षा की राह पर बढ़ा भरोसा

0
189

तीन दिनों तक शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई परीक्षा, 18 परीक्षार्थियों ने लिया हिस्सा                                      बक्सर खबर। स्थानीय सेंट्रल जेल में बंद कैदियों के लिए शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक सराहनीय पहल देखने को मिली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं सेंट्रल जेल परिसर में 29, 30 और 31 दिसंबर को सफलतापूर्वक आयोजित की गईं। जेल अधीक्षक ज्ञानिता गौरव ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल में संपन्न हुई। इस दौरान सीएफएन-01, सीएफएन-02 और सीएफएन-03 पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं ली गईं, जिसमें कुल 18 कैदियों ने परीक्षा में भाग लिया। सभी परीक्षार्थियों में पढ़ाई को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन का प्रयास है कि बंदी केवल सजा काटने तक सीमित न रहें, बल्कि शिक्षा और कौशल के माध्यम से अपने भविष्य को बेहतर बना सकें। इग्नू जैसी ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम से कैदियों को पढ़ाई का अवसर मिलना उनके पुनर्वास की दिशा में एक मजबूत कदम है। जेल प्रशासन और परीक्षा ड्यूटी में लगे कर्मियों के सहयोग से परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न कराई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here