अटल कला भवन को लेकर डीएम सख्त, मुख्यमंत्री आगमन से पहले फाउंडेशन पूरा करने का निर्देश

0
287

620 दर्शक क्षमता वाले कला भवन और स्टेडियम निर्माण कार्य की प्रगति का लिया जायजा                             बक्सर खबर। जिले में सांस्कृतिक गतिविधियों को नया मंच देने जा रहे अटल कला भवन के निर्माण कार्य को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। बुधवार को जिलाधिकारी साहिला ने आईटीआई मैदान परिसर में बन रहे अटल कला भवन का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण निगम के सहायक अभियंता ने डीएम को बताया कि करीब 154.67 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह भवन 620 दर्शक क्षमता वाला होगा और एकरारनामा के अनुसार इसका निर्माण कार्य दिसंबर 2026 तक पूरा किया जाना है।

डीएम ने निरीक्षण के क्रम में आईटीआई मैदान परिसर की शेष भूमि पर प्रस्तावित स्टेडियम निर्माण को लेकर भी जानकारी ली। इस पर उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि निकट भविष्य में मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को देखते हुए अटल कला भवन का कम से कम फाउंडेशन कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए। साथ ही स्टेडियम निर्माण कार्य को भी प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाने को कहा गया। जिला पदाधिकारी ने कार्य में गुणवत्ता और समय-सीमा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश देते हुए कहा कि यह परियोजना जिले की पहचान से जुड़ी है, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here