डीएम साहिला ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश बक्सर खबर। जिलाधिकारी साहिला ने बुधवार को नगर क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं का जमीनी हाल जानने के लिए सघन निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र में प्रस्तावित खेल भवन निर्माण स्थल और बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल तक बन रही सड़क व सिवरेज कार्य का जायजा लिया। खेल भवन निर्माण स्थल के निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि चिन्हित सरकारी भूमि पर स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर वाहन पार्किंग और गैराज का संचालन किया जा रहा है। इस स्थिति पर उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए भवन निर्माण निगम के अभियंता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी तथा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को तत्काल जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया। डीएम ने स्पष्ट कहा कि खेल भवन जैसे जनहित के कार्य में किसी भी तरह की बाधा स्वीकार नहीं की जाएगी।
इसके बाद डीएम ने बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल तक लगभग 4.20 किलोमीटर लंबी सड़क का निरीक्षण किया। सड़क किनारे बन रहे नाला व सिवरेज कार्य को देखकर उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि नाले की ऊंचाई सड़क के लेवल के अनुरूप ही रखी जाए, ताकि बरसात के मौसम में पानी की निकासी सुचारू हो और जलजमाव की समस्या न बने। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को डीएम ने सख्त हिदायत दी कि सिवरेज का पानी ट्रीटमेंट के बाद ही नदी में छोड़ा जाए। साथ ही सदर एसडीएम को वॉटर सिवरेज/ट्रीटमेंट प्लांट स्थल का स्वयं निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि शहर के विकास कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। आम लोगों की सुविधा और पर्यावरण सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है, इसमें लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई तय है।



























































































