जेएसएस की बैठक में पूर्व प्रशिक्षणार्थियों ने साझा की सफलता की कहानी बक्सर खबर। सदर प्रखंड के मझरिया गांव स्थित जन शिक्षण संस्थान के व्यावसायिक केंद्र पर सोमवार को पूर्व प्रशिक्षणार्थियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं युवतियों ने भाग लिया और प्रशिक्षण के बाद अपने-अपने व्यवसायिक अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि किस तरह प्रशिक्षण ने उन्हें स्वरोजगार की राह दिखाई और आज वे आत्मनिर्भर बनकर परिवार की आय में योगदान दे रही हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जन शिक्षण संस्थान के संस्थापक चेयरमैन निर्मल सिंह ने कहा कि यह संस्थान के लिए गर्व का विषय है कि जिले में संचालित लगभग 40 केंद्रों से प्रशिक्षित महिलाएं और युवतियां आज सफलतापूर्वक अपना व्यवसाय चला रही हैं।
उन्होंने कहा कि जिले में हुनर की कोई कमी नहीं है, जरूरत सिर्फ सही मार्गदर्शन और मंच की है। सिलाई, कटाई, कढ़ाई, ब्यूटीशियन, जूट उत्पाद और गुड़िया निर्माण जैसे कार्यों के जरिए महिलाएं रोजगार के नए मानक स्थापित कर रही हैं। संस्थान की निदेशक मधु सिंह ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाए गए उत्पादों को बाजार से जोड़ने के लिए समय-समय पर प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने जानकारी दी कि आगामी वर्ष अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, नई दिल्ली में प्रशिक्षणार्थियों के उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए स्टॉल आवंटन हेतु संस्थान प्रयासरत है। बैठक में कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, वार्ड सदस्य दिनेश कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह अनुदेशिका पुष्पा देवी, श्रुति श्रीवास्तव, चंदा देवी सहित बड़ी संख्या में पूर्व प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।






























































































