विश्व ध्यान दिवस पर पुलिसकर्मियों ने किया तनाव से संवाद

0
39

पुलिस लाइन में 300 से अधिक पुलिसकर्मियों ने किया सामूहिक ध्यान                                                        बक्सर खबर। ड्यूटी, दबाव और अनुशासन के बीच एक दिन ऐसा भी आया, जब पुलिसकर्मियों ने खुद के लिए वक्त निकाला। विश्व ध्यान दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में आयोजित विशेष ध्यान सत्र में 300 से अधिक पुलिसकर्मी और अधिकारी एक साथ ध्यान में लीन नजर आए। पूरा माहौल शांत, अनुशासित और सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहा। इस सामूहिक ध्यान सत्र में मुख्यालय डीएसपी पंकज सिंह और ट्रैफिक डीएसपी संतोष सिंह सहित कई वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्वयं ध्यान कर मानसिक शांति और एकाग्रता का अनुभव किया और इसे पुलिस बल के लिए बेहद उपयोगी बताया। ध्यान सत्र का संचालन कर रहीं कार्यक्रम संचालिका वर्षा पांडेय ने कहा कि पुलिस सेवा केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि मानसिक संतुलन की भी बड़ी परीक्षा है। ध्यान केवल आंखें बंद कर बैठने का अभ्यास नहीं, बल्कि भीतर की शक्ति, संवेदनशीलता और संतुलन को मजबूत करने का माध्यम है। इससे निर्णय क्षमता बढ़ती है और कार्य के प्रति सकारात्मक सोच विकसित होती है।

वहीं मुख्यालय डीएसपी पंकज सिंह ने ध्यान सत्र की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी हैं। ध्यान से तनाव कम होता है, धैर्य और एकाग्रता बढ़ती है, जो बेहतर पुलिसिंग की बुनियाद है। कार्यक्रम के दौरान यह संदेश भी दिया गया कि जब तक व्यक्ति के भीतर शांति नहीं होगी, तब तक बाहरी व्यवस्था मजबूत नहीं हो सकती। विश्व ध्यान दिवस पर आयोजित यह सत्र न केवल प्रेरणादायक रहा, बल्कि पुलिसकर्मियों के लिए एक नई ऊर्जा लेकर आया। इस अवसर पर जीपी सार्जेंट अमन कुमार, सार्जेंट विक्की कुमार, सार्जेंट सुरेंद्र कुमार, सार्जेंट राहुल कुमार, सार्जेंट संगीता माधव सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here