——— जनता के भरोसे को सलाम, अब विकास की बारी बक्सर खबर। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली बड़ी जीत के बाद डुमरांव विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी राहुल सिंह की विजय पर बधाइयों का सिलसिला शनिवार को पूरे दिन चलता रहा। सुबह से लेकर देर शाम तक समर्थकों, स्थानीय लोगों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों का तांता उनके आवास पर लगा रहा। इसी क्रम में बक्सर शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी अमित सिंह ने भी नवनिर्वाचित विधायक से मुलाकात कर जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि डुमरांव की जनता ने जिस विश्वास और उम्मीद के साथ राहुल सिंह को समर्थन दिया है, वह काबिले-तारीफ है। जनता ने अपने बहुमूल्य वोट के जरिए विकास और सकारात्मक बदलाव की दिशा में अपना निर्णय स्पष्ट कर दिया है।
अमित सिंह ने कहा कि अब बारी विधायक राहुल सिंह की है कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरें। उन्होंने विश्वास जताया कि राहुल सिंह अपने वादों के अनुसार आने वाले पांच वर्षों में क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को गति देंगे और जन उपयोगी कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करेंगे। राहुल सिंह की जीत से समर्थकों और स्थानीय लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। उम्मीद है कि नई सरकार और नए जनप्रतिनिधि के नेतृत्व में डुमरांव विधानसभा क्षेत्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।
































































































