विधानसभा जीत के बाद संभाली जिम्मेदारी, लिया क्षेत्र के विकास का संकल्प बक्सर खबर। जनता के ऐतिहासिक समर्थन और स्नेह के लिए आभार जताते हुए बक्सर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक आनन्द मिश्र ने जीत के बाद शनिवार को पूरे क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि बक्सर की परंपरा और आध्यात्मिक धरोहर मेरे लिए हमेशा प्रेरणा का काम करती रही है। आनन्द मिश्र ने सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम, नौलखा मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, जीयर स्वामी जी महाराज
श्रीमन नारायण मंदिर, श्री निवास मंदिर, फुआ घाट, श्मशान घाट, हनुमान मंदिर, नाथ बाबा मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, गोलंबर हनुमान मंदिर, मां अहिल्या मंदिर और रामेश्वर मंदिर में माथा टेका। हर जगह उन्होंने क्षेत्र की शांति, समृद्धि और सर्वांगीण विकास की कामना की। साधु-संतों से आशीर्वाद लेने के बाद विधायक ने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में बक्सर धाम के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए वे पूरी निष्ठा और पारदर्शिता से काम करेंगे। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि विकास की हर पहल में जनभावनाओं को सर्वोपरि रखा जाएगा।
































































































