——–पुलिस-गोताखोर तलाश में जुटे, पहचान नहीं हो पाई बक्सर खबर। वीर कुंवर सिंह सेतु पर गुरुवार की शाम करीब पांच बजे अचानक एक युवक के गंगा नदी में छलांग लगा दी। देखते ही देखते यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और पुल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक अचानक पुल की रेलिंग पर चढ़ गया। लोगों ने जब उसकी मनसा भांपकर उसे रोकने की कोशिश की, तब तक उसने तेजी से गंगा में छलांग लगा दी।
घटना की जानकारी तुरंत नगर थाने को दी गई। सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बिना देर किए स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता युवक की तलाश शुरू करा दी है। समाचार लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी कि वह कौन है और उसने किन कारणों से इतना बड़ा कदम उठाया है। थानाध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया कि युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। युवक की पहचान होने के बाद ही घटना के पीछे की सही वजह का पता चल पाएगा।
































































































