एनसीसी अधिकारियों ने परेड का निरीक्षण कर बच्चों के अनुशासन की सराहना की बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड स्थित फाउंडेशन स्कूल में बुधवार को सत्र 2025–26 के लिए इन्वेस्टिचर सेरेमनी का भव्य आयोजन हुआ। पूरे विद्यालय परिसर में उल्लास, अनुशासन और उत्साह का अद्भुत माहौल देखने को मिला। यह कार्यक्रम विद्यालय की उस परंपरा का प्रतीक है, जिसमें विद्यार्थियों को नेतृत्व, निष्ठा और जिम्मेदारी का महत्व सिखाया जाता है। मुख्य अतिथि के रूप में 30 बिहार बटालियन एनसीसी के अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स की परेड का निरीक्षण किया और बच्चों के आत्मविश्वास एवं समर्पण की भरपूर प्रशंसा की। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय बैंड की आकर्षक प्रस्तुति और राष्ट्रगान से हुई।
प्रधानाचार्य मनोज त्रिगुण ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि नेतृत्व का यह अवसर सिर्फ सम्मान नहीं, बल्कि जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि कप्तानों और प्रीफेक्ट्स का चयन अंग्रेजी, हिंदी, रीजनिंग, आईक्यू टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया गया है। विद्यालय में यह परंपरा पिछले दस वर्षों से जारी है, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक है। कार्यक्रम का सबसे भावनात्मक पल तब आया जब अभिभावकों ने स्वयं अपने बच्चों को बैज, कैप और सैश पहनाकर सम्मानित किया। बच्चों की सफलता पर माता-पिता की आंखों में गर्व और खुशी साफ झलक रही थी।

इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर प्रदीप कुमार मिश्रा और मेंटर डॉ. राजेश्वर मिश्रा ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों, ऑफिस स्टाफ और आयोजन समिति को धन्यवाद दिया जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा। विद्यालय में इस वर्ष 32 कप्तान और 70 प्रीफेक्ट्स का चयन किया गया है, जिन्होंने जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन छात्राएं मेहक पूनिया और निशा पाठक ने प्रभावशाली ढंग से किया। समारोह का समापन आभार प्रदर्शन और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच हुआ।
































































































