बिहार में बदलाव जरूरी, हर घर को देंगे सरकारी नौकरी: तेजस्वी यादव

0
172

जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की                                                         बक्सर खबर। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब महज दो दिन का प्रचार बाकी है और ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को बक्सर विधानसभा के कुल्हड़िया और ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के लहना-चक्की में चुनावी सभा को संबोधित किया। तेजस्वी यादव ने अपने तूफानी दौरे के दौरान जनता से सीधा संवाद करते हुए कहा कि बिहार में इस बार बदलाव की बयार चल चुकी है। उन्होंने भीड़ से अपील करते हुए कहा कि “इस बार सरकार बदलिए और मुझे एक मौका दीजिए। मेरी सरकार बनते ही जिसके घर में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, उस घर के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।”

सभा में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी थी। तेजस्वी ने कहा कि अब बिहार के युवाओं को बेरोजगारी और पलायन से मुक्ति दिलाने का समय आ गया है। उन्होंने आगे कहा कि जनता इस बार नफरत और झूठ की राजनीति नहीं, बल्कि रोजगार और विकास की राजनीति चुनेगी। तेजस्वी यादव ने जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के लिए भी वोट की अपील की बक्सर सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजय कुमार तिवारी, राजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ राम, ब्रह्मपुर से राजद उम्मीदवार शंभूनाथ यादव और डुमरांव से भाकपा (माले) प्रत्याशी डॉ. अजित कुमार सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की। तेजस्वी ने कहा, अगर आप हमें मौका देंगे, तो बिहार को एक नया चेहरा मिलेगा जहां युवाओं को नौकरी, किसानों को सम्मान और गरीबों को न्याय मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here