आनंद मिश्र का पलटवार- जिनका काम था, वो न कर पाए अब बबुआ करेगा बक्सर खबर। बक्सर विधानसभा सीट पर चुनावी सरगर्मी के बीच अब जुबानी जंग भी तेज हो गई है। कांग्रेस के वर्तमान विधायक के बयान पर भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्र ने करारा जवाब देते हुए कहा कि मैं जरूर बबुआ हूं, लेकिन अब यही बबुआ लोग नया जनरेशन सेट करेंगे। मैं एज ए बबुआ ही यहां काम करना चाहता हूं, किसी का बाप नहीं बनना चाहता जैसे वो बन गए हैं। मैं अपने बक्सर का बबुआ हूं, और एक बबुआ ही अपने घर का ख्याल रखता है, जिम्मेदारी उठाता है तो एज ए बबुआ मैं काम करूंगा।
मिश्र ने कहा कि वो बड़े नेताओं की इज्जत करते हैं, लेकिन अब समय बदलाव का है। जितने भी ये पिता समान लोग हैं, उनसे मैं मार्गदर्शन लेता रहूंगा। उन्होंने भी 10 साल गुजारे हैं, तो बाद में मैं उनसे पूछूंगा कि जो आपसे न हो पाया, बताइए मैं उसे पूरा करने की कोशिश करूंगा। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कि वर्तमान विधायक ने उन्हें ‘सिर्फ बबुआ’ बताते हुए कहा है कि उनकी औकात नहीं कि बक्सर में जीत जाएं, इस पर आनंद मिश्र ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया जिनका काम था, वो न कर पाए अब बबुआ करेगा। राजनीतिक गलियारों में आनंद मिश्र के इस बयान ने नई हलचल मचा दी है। एक तरफ जहां युवा नेतृत्व के नाम पर भाजपा ने नई ऊर्जा झोंक दी है, वहीं दूसरी ओर पुराने नेता अपने अनुभव और जनाधार का हवाला दे रहे हैं।

































































































