अमित शाह 3:50 से चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित, प्रशासन सतर्क 

0
820

हेलीपैड से लेकर किला मैदान तक तैनात रहेंगे अधिकारी और पुलिस बल                                                       बक्सर खबर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के शुक्रवार को प्रस्तावित बक्सर दौरे और किला मैदान में होने वाली चुनावी जनसभा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। समाहरणालय की जिला गोपनीय शाखा की ओर से दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और बलों की प्रतिनियुक्ति से संबंधित विस्तृत आदेश जारी किया गया है। माननीय मंत्री का विशेष हेलीकॉप्टर शुक्रवार दोपहर 3:35 बजे आईटीआई मैदान स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से वे सड़क मार्ग से किला मैदान पहुंचेंगे, जहां 3:50 से 4:40 बजे तक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे पुनः हेलीपैड लौटकर हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे।

प्रशासन ने इस कार्यक्रम को लेकर त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अमित शाह को “ जेड प्लस श्रेणी” की सुरक्षा प्राप्त है तथा वे एएसएल प्रोटेक्टेड व्यक्ति हैं। आदेश में कहा गया है कि उन्हें कई आतंकी एवं उग्रवादी संगठनों से खतरा है, इसलिए विशेष चौकसी बरती जाए। आईटीआई मैदान स्थित हेलीपैड और किला मैदान दोनों ही स्थानों पर एंटी-सबोटेज जांच, डबल लेयर बैरिकेडिंग और सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। मंच, दर्शक दीर्घा और भीड़ क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए मजबूत बैरिकेडिंग, मेटल डिटेक्टर, स्वान दस्ता और महिला पुलिस की भी तैनाती की गई है। हेलीपैड से सभा स्थल तक के मार्ग पर पुलिस उपाधीक्षक यातायात के नेतृत्व में रूट लाइनिंग बल तैनात रहेगा। शहर में यातायात को सुचारू रखने और वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान किसी भी अवरोध से बचने के लिए संवेदनशील चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड दोनों जगह एम्बुलेंस, प्रशिक्षित चिकित्सक दल और अग्निशमन वाहन तैयार हालत में रहेंगे। अमित शाह के रक्त समूह के अनुरूप रक्तदाताओं को भी तैयार रखा गया है। जिला प्रशासन ने सभी दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया है कि किसी भी स्थिति में सुरक्षा में कोई चूक न हो। गृह मंत्री की यात्रा के मद्देनजर बक्सर जिला पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here