अब मतदान की निगरानी होगी लाइव

0
289

हर बूथ पर होगी वेबकास्टिंग, चारों विधानसभा क्षेत्रों में बनेगा कंट्रोल रूम                                                    बक्सर खबर। विधानसभा चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए इस बार जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार, कैमरे इस तरह लगाए जाएंगे कि मतदाता की गोपनीयता पूरी तरह सुरक्षित रहे। वेबकास्टिंग केवल मतदान केंद्र परिसर की सामान्य गतिविधियों को ही कवर करेगी। प्रत्येक केंद्र से लाइव फीड सीधे नियंत्रण कक्षों में भेजी जाएगी। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों- ब्रह्मपुर, डुमरांव, राजपुर और बक्सर में वेबकास्टिंग नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जा रहे हैं। इसके अलावा मुख्य वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम समाहरणालय में बनाया जा रहा है, जहां से जिले के सभी बूथों की लाइव निगरानी की जाएगी।

इसके लिए बुधवार को समाहरणालय सभागार में वेबकास्टिंग तकनीकी टीमों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह के निर्देश पर आयोजित इस प्रशिक्षण में तकनीकी कर्मियों को कैमरा सेटअप, नेटवर्क कनेक्टिविटी, लाइव स्ट्रीमिंग, उपकरण संचालन और मतदान गोपनीयता से जुड़ी अहम बातें सिखाई गईं।प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसी भी तकनीकी समस्या से निपटने के लिए बैकअप उपकरण और वैकल्पिक नेटवर्क की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर वेबकास्टिंग प्रणाली 100% सक्रिय और सुचारु रहनी चाहिए ताकि पारदर्शिता और निष्पक्षता दोनों कायम रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here