-जिले में सर्वाधिक मतदाता हैं इस विधानसभा क्षेत्र में
बक्सर खबर। ब्रह्मपुर विधानसभा में सबसे कम उम्मीदवार मैदान में हैं। इनकी संख्या महज आठ है। इन सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। साथ ही इनका क्रम भी जारी कर दिया गया है। इस बार के चुनाव में बैलेट पेपर पर सबसे उपर बसपा के उम्मीदवार महावीर यादव हैं। उनका चुनाव चिन्ह हाथी है। दूसरे नंबर पर राजद के उम्मीदवार शंभू नाथ यादव, लालटेन, तीसरे नंबर पर लोजपा के हेलीकॉप्टर छाप हुलास पांडेय, चौथे नंबर पर विक्रमा गोड, गोंडवान पार्टी नारियल छाप।
पांचवें नंबर पर सुनील कुमार राय सुभासपा, छड़ी छाप। छठे नंबर पर निर्दलीय नीतीश कुमार गैस का चूल्हा, निर्दलीय मनी भूषण ओझा, फूलों की टोकरी तथा आठवें नंबर पर हैं शिव शंकर दास रोड रोलर। इस विधानसभा में जिले के सर्वाधिक मतदाता है। जिनकी कुल संख्या 3 लाख 42 हजार, 591 है। इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 61 हजार 093 है। वैसे बूथों के मामले में यह जिले में दूसरे नंबर पर है। जिनकी कुल संख्या 418 है। इससे अधिक बूथ राजपुर विधानसभा क्षेत्र में हैं। देख सकते हैं यहां सूची।


































































































