कई गांवों में चला जनसंपर्क अभियान, ग्रामीणों ने जताया समर्थन बक्सर खबर। जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन ने मंगलवार को बक्सर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। सदर प्रखंड के मझरिया, रामोबरिया, उपाध्यायपुर, पांडेयपुर, खराटी, हितन पडरी समेत कई गांवों का दौरा करते हुए उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और कहा कि अब बिहार में बदलाव तय है, जनता विकास चाहती है और इस बार विकास के नाम पर बदलाव होने जा रहा है। तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि लोग पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर परिवर्तन का मन बना चुके हैं। उन्होंने अपील की कि “आप भी बिहार बदलाव की इस मुहिम में शामिल हों और राज्य को विकास की पटरी पर लाने में भागीदार बनें।”
जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जन सुराज पार्टी के एजेंडे का समर्थन किया और पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाया। इस मौके पर पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने गांव-गांव जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया और आगामी 6 नवंबर को जन सुराज पार्टी प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाने की अपील की।

































































































