दोनों दलों ने दिखाई एकजुटता, प्रत्याशियों ने जनता से मांगा आशीर्वाद बक्सर खबर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बक्सर में सियासी माहौल गर्म हो गया है। गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के प्रत्याशियों का पार्टी कार्यालयों में भव्य स्वागत किया गया। कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में महागठबंधन प्रत्याशी संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी को फूलमाला और अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। डॉ. पांडेय ने कहा कि बक्सर के विकास के अधूरे कार्यों को पूरा करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा और सांप्रदायिक शक्तियों को पराजित करेगा। डॉ. पांडेय ने जनता से अपील की कि शुक्रवार को आईटीआई मैदान में होने वाली जनसभा में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर मुन्ना तिवारी को आशीर्वाद दें।
वहीं भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बक्सर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी पूर्व आईपीएस आनन्द मिश्र का जोरदार स्वागत किया गया। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा और सांसद सतीष गौतम समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। श्री मिश्र ने कहा कि बक्सर के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गौरव की पुनर्स्थापना तथा युवाओं के लिए शिक्षित और विकसित बक्सर बनाना मेरा संकल्प है। उन्होंने जनता से 17 अक्टूबर को किला मैदान में आयोजित नामांकन सभा में आने की अपील की।































































































