-सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में नेनुआ में भारी जनसमर्थन बक्सर खबर। विश्वामित्र सेना की ओर से रविवार को निकाली गई सनातन जोड़ो यात्रा के तृतीय चरण में जिलेवासियों का उत्साह देखने लायक रहा। सुबह से लेकर शाम तक यात्रा में आस्था, भक्ति और जोश का अद्भुत संगम दिखा। यात्रा में शामिल विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने नेनुआ में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “यदि जिलेवासी अपने अधिकारों को पहचान लें और जागरूक हो जाएं, तो बक्सर अयोध्या और काशी से भी आगे बढ़कर एक विकसित और धार्मिक नगरी बन सकता है।”
यात्रा का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे प्रधान कार्यालय से हुआ। जो कृषि कॉलेज, बनकट, सम्हार होते हुए दोपहर 3:00 बजे नेनुआ में स्वागत समारोह सह जनसभा आयोजित की गई। उनके इस उद्बोधन पर उपस्थित जनसैलाब ने तालियों और नारों से समर्थन जताया। उसके बाद यात्रा डुमरांव ब्लॉक, डुमरांव स्टेशन, पुराना भोजपुर होते हुए फोरलेन मार्ग से वापस कार्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया और जय सनातन का जयकारा लगाया। इस यात्रा में डमरू-घंटियों की ध्वनि, धार्मिक नारों और झंडों के साथ हजारों लोग शामिल हुए।