37 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे हजारों कांवरिये, ब्रह्मेश्वर नाथ से लेकर रामेश्वर नाथ मंदिरों में भक्तों का उमड़ा सैलाब बक्सर खबर। सावन का तीसरा सोमवार आते ही सिद्धाश्रम अर्थात धर्म की नगरी बक्सर एक बार फिर शिवभक्ति के रंग में रंग गया। शहर से लेकर गांव तक हर गली-मोहल्ले में “हर-हर महादेव” और “बोल बम” की गूंज सुनाई दी। शिवालयों में श्रद्धालुओं की ऐसी भीड़ उमड़ी कि मंदिर छोटे पड़ गए। रविवार की शाम से ही रामरेखा घाट पर गंगाजल लेने वालों की कतार लग गई थी। कांवरियों ने लगभग 37 किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा कर ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में जल चढ़ाया। पूरे रास्ते “बोल बम” और “हर-हर महादेव” के जयकारों से माहौल शिवमय बना रहा।
कुछ कांवरिये डीजे और म्यूजिक सिस्टम के साथ नाचते-गाते हुए मंदिर की ओर बढ़ते रहे, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिभाव में डूबा नजर आया। रामरेखा घाट पर गंगाजल भरने के बाद कांवरिये दल बनाकर निकले। रास्ते भर समाजसेवियों और संगठनों द्वारा लगाए गए सेवा शिविरों ने उन्हें सहारा दिया। कहीं जलपान, कहीं प्राथमिक उपचार, तो कहीं आराम के लिए टेंट सड़क पर कोई न कोई सेवा उपलब्ध थी। ब्रह्मेश्वर नाथ के अलावा शहर के रामेश्वर नाथ मंदिर, पतालेश्वर महादेव, नाथ बाबा मंदिर, गौरीशंकर मंदिर समेत दर्जनों शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालु लंबी लाइन में लगकर जलाभिषेक करते दिखे और शिवशंकर से अपने सुख-समृद्धि की कामना की।