गुरु पूर्णिमा पर लाल बाबा आश्रम में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

0
177

कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु, 9 जुलाई तक चलेगी संगीतमय कथा, 10 जुलाई को होगा भंडारा          बक्सर खबर। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शहर के सतीघाट स्थित श्री लाल बाबा आश्रम परिसर में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन शुरू हो चुका है। यह आध्यात्मिक आयोजन 9 जुलाई तक प्रतिदिन संध्या 3 बजे से 7 बजे तक चलेगा, जबकि विशाल भंडारे का आयोजन 10 जुलाई को किया जाएगा।

गुरुवार को कथा से पूर्व सतीघाट से भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालु महिलाओं व पुरुषों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कलश यात्रा नगर भ्रमण करती हुई रामरेखा घाट पहुंची, जहां विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर कथावाचक आचार्य धर्मेंद्र जी महाराज, ब्रह्मपुर सेवा आश्रम के पूर्व कुलपति पीठाधीश्वर त्रिदंडी स्वामी जी, श्री लाल बाबा आश्रम के महंत सुरेंद्र जी महाराज, ब्रह्मचारी जी, कथा स्थल पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक आजाद सिंह राठौर जदयू नेता, नीरज कुमार सिंह, बबलू तिवारी, टूना बाबा, रणधीर व्यास, जहाज बाबा, सुरेंद्र वर्मा, अनंत वर्मा, लल्लू वर्मा, दिलीप वर्मा, राजू वर्मा, संतोष कुमार, सत्यनारायण जी समेत कई सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here