योग से बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता, मिलेगा मानसिक-शारीरिक लाभ : डॉ. शैलेन्द्र

0
41

रोगी हितधारक मंच के सदस्यों को योग के आसन और लाभों की दी गई जानकारी                                   बक्सर खबर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले भर के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में योग शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान डुमरांव और इटाढ़ी प्रखंड के कई स्वास्थ्य केंद्रों जैसे कोरान सराय, नंदन, धरहरा, हरपुर, महिला और उन्वास में रोगी हितधारक मंच के सदस्यों, ग्रामीणों, युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि योग को दिनचर्या में शामिल करने से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी लाभ मिलता है। खासकर आज की तनाव भरी जिंदगी में योग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर हमें बीमारियों से लड़ने में मदद करता है।

सीएचओ और प्रशिक्षकों के नेतृत्व में प्रतिभागियों को अनुलोम-विलोम, कपालभाति, सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास कराया गया। वहीं, डुमरांव के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरबी प्रसाद ने कहा कि योग सिर्फ बुजुर्गों के लिए नहीं, बल्कि बच्चों, किशोरों, महिलाओं और गर्भवती महिलाओं के लिए भी जरूरी है। इससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास बेहतर होता है। ग्रामीणों को बताया गया कि योग नियमित करने से जीवनशैली संबंधी रोगों से बचा जा सकता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here