सरकार और संगठन की तरफ से हरसंभव मदद का दिया भरोसा, घायलों का इलाज जारी बक्सर खबर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा घाट के पास सोमवार दोपहर हुई दर्दनाक घटना के पीड़ित परिवारों से मिलने शुक्रवार को भाजपा नेता अमित पांडेय पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों को ढांढ़स बंधाया और आश्वासन दिया कि इस कठिन घड़ी में सरकार और संगठन दोनों उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। सोमवार को करीब दोपहर दो बजे तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हुई। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
विरेंद्र गोंड, मिथिलेश राम और श्रीभगवान उर्फ झोला यादव की मौत हुई थी। वहीं सोनू राम, नीरज कुमार और अमित कुमार चौधरी झुलस गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। भाजपा नेता अमित पांडेय ने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और बताया कि सरकार की ओर से तत्काल मुआवजा दिया जा चुका है। साथ ही उन्होंने मृतकों और झूलसे हुए सभी पीड़ित परिवारों को निजी स्तर पर भी आर्थिक सहायता पहुंचाई।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के पीड़ितों को हरसंभव सहायता देना सरकार की प्राथमिकता है। इस दौरान उनके साथ भाजपा चौसा नगर महामंत्री कमलेश पांडेय, अमरीश चौधरी, ज्योति चौरसिया, डॉ. कालीचरण यादव, जगदीश राम, भरत प्रधान, अभिनंदन सिंह और अंकित पांडेय भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर पीड़ित परिवारों को सहयोग और संबल प्रदान करने की बात कही।

































































































