आकाशीय बिजली ने छीना एक और लाल, वाराणसी में इलाज के दौरान अनंत की मौत

0
1240

अब तक सात की जान ले चुकी है आसमानी आफत, देवढिया में अब तक दो की जान गई                      बक्सर खबर। राजपुर थाना क्षेत्र के देवढिया गांव में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुए युवक अनंत राम ने गुरुवार को वाराणसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह बुरी तरह झुलस गया था। इससे पहले इसी हादसे में 12 साल का मासूम अंकुश कुमार मौके पर ही काल के गाल में समा गया था। गुरुवार को अनंत की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

बारिश के दौरान गिरी बिजली ने गांव के तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था। जिसमें अंकुश कुमार, पिता प्रेम जीवन राम की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी। वहीं, अनंत राम को परिजन तुरंत सदर अस्पताल ले गए, जहां से हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। चार दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद अंततः गुरुवार की सुबह उसने भी दम तोड़ दिया। तीसरा व्यक्ति मामूली रूप से झुलसा था, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी।

जिले में रविवार से मंगलवार तक आकाशीय बिजली की अलग-अलग घटनाओं में अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है। प्रशासन ने छह मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि दी है, गांव के लोग और मृतकों के परिजन अभी इस उम्मीद में हैं कि सरकार की ओर से अनंत के परिवार को भी शीघ्र सहायता मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here