नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में अंडर-13 डबल्स का खिताब जीतकर किया कमाल बक्सर खबर। शहर के दो होनहार खिलाड़ियों ने पूरे जिले को गर्व करने का मौका दिया है। अंडर-13 नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में शौर्य राज वर्मा और उनके साथी हर्ष राय ने डबल्स कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। पटना में एल टू बी स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित इस नेशनल ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में देशभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन शौर्य और हर्ष ने अपने जबरदस्त खेल से सबको पीछे छोड़ दिया।शौर्य राज वर्मा भोजपुरी फिल्म ‘दूल्हा गंगा पार के’ के निर्माता स्वर्गीय टीपी वर्मा के पौत्र हैं और उनके पिता राकेश कुमार वर्मा उर्फ पप्पू जी शहर के प्रतिष्ठित कूलर व्यवसायी हैं।
इस शानदार उपलब्धि के बाद दोनों खिलाड़ियों के घरों पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। शौर्य के चाचा गुड्डू वर्मा, जो पेशे से सीए हैं, ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शौर्य को बचपन से ही खेलों में गहरी रुचि रही है। उसकी मेहनत और लगन ने ही उसे यह मुकाम दिलाया है। बधाई देने वालों में राजकुमार, अमित चौधरी, पत्रकार सुनील कुमार शर्मा,अमित केशरी, पंकज जायसवाल और विक्रमादित्य सिंह जैसे कई शुभचिंतक शामिल रहे। इस जीत से न सिर्फ बक्सर बल्कि पूरे बिहार को गर्व महसूस हो रहा है। शौर्य और हर्ष जैसे युवा खिलाड़ी भविष्य में भी राज्य और देश का नाम रौशन करें, यही सबकी दुआ है।



































































































