सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत, लोगों में आक्रोश, सड़क जाम

0
2005

टहलने निकले 80 वर्षीय शिवबचन सिंह को ट्रक ने कुचला, शव को घसीटती ले गई तेज रफ्तार कार   बक्सर खबर। शुक्रवार की सुबह शहर के ज्योति प्रकाश चौक पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। तकरीबन 4:30 बजे टहलने निकले 80 वर्षीय वृद्ध शिवबचन सिंह कुशवाहा की ट्रक से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया और मोहल्ले वालों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

कोइरपुरवा निवासी शिवबचन सिंह रोज की तरह सुबह टहलने निकले थे। तभी स्टेशन की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। वृद्ध सड़क पर गिर पड़े और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इसी बीच पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार मारुति कार उनके शव को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई, जिससे उनका शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। पहचान के लिए केवल उनका चेहरा और जूता ही बचा।

ज्योति चौक के समीप सड़क जाम करते लोग

घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर बायपास रोड को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे मृतक के पौत्र अरविंद सिंह कुशवाहा ने बताया कि जब तक बड़े अधिकारी नहीं आएंगे और मुआवजे की बात पक्की नहीं होगी, तब तक जाम नहीं हटेगा। सूचना मिलने के बाद दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश करने लगे। वहीं, समाजसेवी व युवा नेता रामजी सिंह ने बताया कि जिले के अधिकारी इस वक्त बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री की सभा को लेकर व्यस्त हैं। बताया जा रहा है कि मृतक शिवबचन सिंह के पुत्र दारा सिंह और पौत्र अरविंद की चाय-नाश्ते की दुकान ज्योति प्रकाश चौक पर ही है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। खबर लिखे जाने तक कोई भी वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा था। सड़क जाम और प्रदर्शन करीब सात बजे लोगों ने समाप्त कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here