-एडीएम की अध्यक्षता में होगी जांच, कागजात के लिए पहुंचे बीडीओ सीओ
बक्सर खबर। राजपुर थाना के अहियापुर गांव तीहरे हत्याकांड के बाद सुर्खियों में है। घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोप लगाया था। यहां बड़े पैमाने पर सरकारी भूमि का अतिक्रमण है। जिलाधिकारी ने लोगों की शिकायत सुन तत्काल उसी दिन 24 मई को ही इस मामले में जांच टीम का गठन कर दिया। इसकी कमान अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम को सौंपी गई है। इस कार्य में सिंचाई विभाग की टीम उनका साथ देगी।
क्योंकि उस गांव में जिस भूमि के अतिक्रमण की शिकायत सामने आई है। उसमें राजस्व विभाग और सिंचाई विभाग। दोनों की भूमि होने की बात कही जा रही है। हालांकि इस जांच टीम से राजपुर की अंचल अधिकारी को अलग रखा गया है। अलबत्ता यह मामला राजपुर अंचल कार्यालय से संबंधित है। इस वजह से वहां के पदाधिकारी जिला की टीम को सहयोग करेंगे। लेकिन, जांच की रिपोर्ट स्वयं अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम तैयार करेंगी।
इस संबंध में पूछने पर एडीएम ने बताया कि डीएम सर का द्वारा कमेटी का गठन किया जा चुका है। हम लोगों ने उस दिशा में काम भी प्रारंभ कर दिया है। इसकी अंतिम रिपोर्ट डीएम कार्यालय को सौंपी जाएगी। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण सूत्रों ने बताया आज मंगलवार को मौके पर कागजात का अवलोकन करने के लिए राजपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एक साथ पहुंचे हुए थे। उनके साथ थानाध्यक्ष राजपुर भी मौके पर आए थे।