राजद कार्यकर्ता और मजदूर नेता अर्जुन यादव की दिनदहाड़े हत्या, पुलिस जांच में जुटी

0
3277

थर्मल पावर गेट के पास तीन गोलियों से छलनी, इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में तोड़ा दम                   बक्सर खबर। चौसा थर्मल पावर गेट के पास सोमवार दोपहर करीब बारह बजे उस वक्त सनसनी फैल गई जब अज्ञात अपराधियों ने चौसा गोला निवासी राजद कार्यकर्ता अर्जुन यादव 26 वर्ष की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि अर्जुन यादव काली थार गाड़ी से घटनास्थल पर पहुंचे थे। जैसे ही वे गाड़ी से उतरे, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दीं। गोली सिर, कमर और जांघ में लगने की बात सामने आई है। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल अर्जुन को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। हालांकि, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी शुभम आर्य दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने जांच कर मौके से तीन खोखे और अन्य नमूने बरामद किए हैं। घटनास्थल के पास से एक संदिग्ध यामाहा बाइक भी बरामद की गई है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाइक बनारपुर गांव के एक युवक की है। फॉरेंसिक टीम के सदस्यों द्वारा यामाहा बाइक की सघन जांच की गई है। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों और थर्मल पावर गेट के मुख्य कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। सूत्रों के अनुसार दो बाइक पर सवार तीन अपराधी पहले से घात लगाकर बैठे थे और वारदात के बाद बेचनपुरवा की ओर फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों के अनुसार गोलीबारी के बाद अपराधियों ने दुकानदारों को भागने का इशारा किया। डर के मारे सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए। भागने के दौरान अपराधियों ने पास के एक मैदान में खड़े होकर जयकारा भी लगाया।

घटना स्थल पर पहुंचे एसपी शुभम आर्य सदर एसडीपीओ धीरज कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी

अर्जुन यादव राजद का सक्रिय कार्यकर्ता और चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन का नेता भी बताया जा रहा है। साथ ही पाइपलाइन से जुड़े कामों के चलते वह अक्सर थर्मल पावर परिसर में आते-जाते रहते थे। पुलिस इस मामले को भी जांच के दायरे में ले रही है।एसपी शुभम आर्य ने कहा कि यह गंभीर मामला है, हमारी टीम हर पहलू की गहन जांच कर रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here