छात्रों ने जताई अपने सपनों को लेकर गंभीरता, विशेषज्ञों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड स्थित ग्लोबल विजडम स्कूल में बुधवार को एक खास करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र भारतीय अप्रोचिंग टुमारो फाउंडेशन के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसका संचालन संस्था के निदेशक त्रिपुरारी सिंह के मार्गदर्शन में हुआ। सत्र की शुरुआत में त्रिपुरारी सिंह ने अपने विशेष 9 पी के फॉर्मूले और एनजीओ की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उनका उद्देश्य था कि छात्र सिर्फ करियर नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता के साथ भी आगे बढ़ें। इस एक दिवसीय सत्र में करियर एक्सपर्ट्स ने बच्चों से संवाद किया और उन्हें उनकी रुचि और क्षमता के अनुसार सही करियर चुनने के तरीके बताए। उन्होंने कहा कि बिहार के बच्चों में अपार ज्ञान है, लेकिन उन्हें खुद को आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत करना सीखना होगा।
सत्र के दौरान छात्रों ने भी खुलकर अपने विचार रखे- शौर्य कुमार ने कहा कि वह डॉक्टर बनकर कम फीस में लोगों का इलाज करना चाहता है। हरिओम का सपना है एनडीए जॉइन करना। अनय और प्रज्ञा व्यवसाय के क्षेत्र में नाम कमाना चाहते हैं। आशीष इंजीनियर बनने को लेकर गंभीर है। सुरज, रागिनी और हर्षिता आईएएस बनकर समाज में न्याय स्थापित करना चाहते हैं। सुधांशु संगीत में करियर बनाना चाहता है, वहीं संजू क्रिकेटर बनना चाहती है।हरिओम मिश्रा शिक्षक बनना चाहता है और अंकिता वकालत के क्षेत्र में जाना चाहती है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने छात्रों को संदेश दिया कि जीवन में शॉर्टकट से बचें, खुद पर विश्वास रखें और एक लक्ष्य तय कर उस पर लगातार मेहनत करें।