———–एक माह में मांगें पूरी न हुई तो होगा आंदोलन बक्सर खबर। सोमवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में उस वक्त हलचल मच गई जब भाकपा माले और बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ के नेतृत्व में सफाई कर्मियों का प्रतिनिधि मंडल कार्यपालक पदाधिकारी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने सफाई कर्मियों की समस्याओं को लेकर आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा और चेतावनी दी कि यदि एक महीने के भीतर इन मांगों का समाधान नहीं हुआ, तो जुझारू आंदोलन खड़ा किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में भाकपा माले नगर सचिव ओम प्रकाश, मजदूर नेता संजय शर्मा, आइसा नगर अध्यक्ष अखिलेश ठाकुर, साथ ही सफाई कर्मी मुकेश कुमार, शेषनाथ राम और सागर बासफोर शामिल थे।
सफाई कर्मियों की प्रमुख मांगें- समान काम का समान वेतन, वेतन में पारदर्शिता, पीएफ और बकाया भुगतान, ईएसआई और पीएफ कार्ड, 600 रुपए न्यूनतम दैनिक मजदूरी: महंगाई को देखते हुए मजदूरी बढ़ाई जाए। अवकाश का वेतन: मासिक छुट्टी का भी मजदूरी के तौर पर भुगतान हो। एनजीओ की मनमानी पर लगाम व दुर्व्यवहार पर रोक और कोविड प्रोत्साहन राशि का भुगतान। भाकपा माले और कर्मचारी नेताओं ने साफ कहा है कि यदि इन मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे और इसकी जिम्मेदारी नगर परिषद प्रशासन की होगी।