नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए समहुता में सजेगा क्रिकेट का रंगीन मैदान 

0
151

8 जिलों की टीमों के बीच भिड़ंत, विजेता को मिलेगा 40 हजार नकद पुरस्कार                                            बक्सर खबर। जिले के राजपुर प्रखंड अंतर्गत धनसोई के समीप स्थित समहुता गांव एक बार फिर रात के उजालों में क्रिकेट का रोमांच बिखेरने को तैयार है। “अशोक सम्राट क्रिकेट क्लब समहुता” के तत्वावधान में 24 मई की रात को जिला स्तरीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में 8 जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी, जो ट्रॉफी के साथ शानदार नकद इनाम के लिए आमने-सामने होंगी। विजेता टीम को ट्रॉफी व 40,000 रुपये, जबकि उपविजेता को ट्रॉफी व 15,000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं, मैन ऑफ द सीरीज को टेबल फैन से नवाजा जाएगा।

आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों के साथ-साथ ग्रामीणों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन समिति के सदस्य श्रवण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट कई वर्षों से कराया जा रहा है और इस बार भी भव्य तैयारी की गई है। समिति की पूरी टीम व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। आयोजन समिति ने स्पष्ट किया है कि एम्पायर व कमेटी का निर्णय ही अंतिम माना जाएगा। इस नियम का पालन हर टीम को करना अनिवार्य होगा। जो भी टीमें भाग लेना चाहती हैं, वे समय रहते रजिस्ट्रेशन करा लें। अधिक जानकारी के लिए निम्न नंबरों पर संपर्क करें: 8969196594, 7369814974

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here