दुकान मालिक पहुंचे तो उड़ गए होश, टूटी तिजोरी और बिखरा सामान देख मचा हड़कंप बक्सर खबर। जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के बन्नी बाजार में रविवार की सुबह एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। भुवनेश्वर ज्वेलर्स नामक दुकान से चोरों ने लगभग 2.5 किलो चांदी और 20 ग्राम सोना पर हाथ साफ कर दिया। लूटे गए गहनों की अनुमानित कीमत करीब 3.50 लाख रुपए बताई जा रही है। इस दुस्साहसिक चोरी की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुकान के मालिक गुड्डू सेठ रोज की तरह शनिवार शाम को अपनी दुकान बंद करके अपने गांव सीतापुर गए थे। लेकिन रविवार की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। दुकान का शटर बुरी तरह से टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह थी कि दुकान में रखी लोहे की मजबूत तिजोरी भी किसी औजार से काटी गई थी और उसमें रखे सारे कीमती सोने-चांदी के गहने गायब थे।
घटना की जानकारी मिलते ही धनसोई थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला, तो उसमें हैरान करने वाले दृश्य कैद थे। वीडियो में एक नकाबपोश चोर बड़े आराम से कटर की मदद से दुकान का शटर काटता हुआ और फिर तिजोरी को तोड़कर उसमें से गहने निकालता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। चोर की बेफिक्री देखकर ऐसा लग रहा था जैसे उसे किसी का डर ही न हो, जिसने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस तेजी से मामले की छानबीन में जुटी है।