‌‌‌29 से इंटर व 4 मई से मैट्रिक की होगी कंपार्टमेंटल परीक्षा

0
664

-जूता-मोजा पहनने की नहीं है अनुमति, आधे घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य
बक्सर खबर। मैट्रिक तथा इंटर की कम्पार्टमेंट परीक्षा 29 अप्रैल व 4 मई से प्रारंभ हो रही है। परीक्षा कदाचारमुक्त हो इसके लिए कई सख्त आदेश जारी हुए हैं। शनिवार को इसके लिए केंद्र अधीक्षकों के साथ डीडीसी महेन्द्र पाल व एडीएम कुमारी अनुपम सिंह ने संयुक्त बैठक की। सभी पदाधिकारियों को बताया गया कि माध्यमिक विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 एवं इंटरमीडिएट विशेष एवं कम्पार्टमेन्टल (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2024 हेतु परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु केन्द्र पर परीक्षार्थियों को आधे घंटे पहले पहुंचना होगा। दो पाली में इसका संचालन होना है। पहली पाली सुबह 9:30 में प्रारंभ होगी।

इसके लिए सुबह नौ बजे और दूसरी पाली दो बजे प्रारंभ होगी। उसके लिए 1:30 तक केन्द्र पहुंच जाना होगा। किसी को जूता-मोजा पहनकर अंदर जाने की अनुमति नहीं है। इंटर की परीक्षा 29 से प्रारंभ होकर 11 मई तक चलेगी। इसके लिए दो केंद्र बने हैं। बीबी हाई स्कूल व नेहरू स्मारक विद्यालय। जहां 868 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगी। माध्यमिक विशेष एवं कम्पार्टमेन्टल (सैद्धान्तिक) 04 मई से प्रारंभ होकर 11 तक चलेगी। जिसमें कुल 985 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। बक्सर जिला अंतर्गत 02 परीक्षा केन्द्र यथा (राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय बक्सर एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अहिरौली बक्सर) है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here