-28 तक चलेगा लोन सह एक्सचेंज मेला
बक्सर खबर। शादी सीजन और शुभ लगन को देखते हुए कैलाश ऑटो बक्सर द्वारा महालोन सह एक्सचेंज मेला का आयोजन किया है। शहर के सिंडिकेट स्थित शोरूम अथवा अपने जिले के कृष्णाब्रह्म बक्सर में लगे शिविर में पहुंचकर ग्राहक योजना को लाभ उठा सकते हैं। ग्राहकों को आसान शर्तों पर महज 4999 में बाइक दी जा रही है। अर्थात साइकिल की रकम लेकर आप घर से निकले तो बाइक लेकर जा सकते हैं। कैलाश बजाज के प्रबंधक मिट्ठू ने बताया कि हमारी स्कीम अक्षय तृतीया से ही प्रारंभ है और 28 अप्रैल तक जारी रहेगी। कोई भी पुरानी गाडी लेकर अगर आप आते हैं तो आपको एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं। शोरुम में पल्सर 125 सीसी के तीन अवतार उपलब्ध हैं।
जो बेहद आरामदायक सवारी – टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स एंव नाइट्रॉक्स रियर शॉक अब्जॉर्बर्स अति सुरक्षित ब्रेकिंग कार्यक्षमता – एंटी स्किड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी . आईकॉनिक स्टाइल – वुल्फ आइड हेडलैम्प्स, स्पोर्टी क्लिप ऑन हैंडल बार्स के साथ उपलब्ध है। वही प्लेटिना का नई मॉडल प्लेटिना 110 एबीएस आया है जो कि 110 सीसी के सेगमेंट में एबीएस वाली दुनिया की पहली बाइक है। जो आपको अपने अचुक ब्रेकिंग सिस्टम से दुर्घटना होने से 68% तक आपको बचाता है। ये बाइक आपको 4999/- डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी। बजाज अपनी गाड़ियों पर 5 साल वारंटी ,2 साल सर्विस फ्री ,1000 तक डिस्काउंट ,18 लाख का जीवन बीमा दे रहा है। (विज्ञापन हित की खबर)


































































































