– कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नुआंव गांव के पास की घटना
बक्सर खबर। तेल से भरा टैंकर एनएच 922 पर शनिवार की अहले सुबह पलट गया। दुर्घटना कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नुआंव गांव के पास हुई। खबर मिलते ही लोग तेल लूटने पहुंच गए। लेकिन, पुलिस भी डंडा लेकर धमक गई। सब भाग खड़े हुए। और जब टैंकर वहां से हटाया गया तो पुन: आ धमके। जबकि वहां गिरा तेल सबके उपयोग के लायक नहीं था। क्योंकि वह कच्चा तेल था। पूछने पर कृष्णाब्रह्म की पुलिस ने बताया कि उसके चालक व खलासी से पूछताछ कर मामले की तहकीकात की जा रही है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार के अनुसार गुजरात के सूरत अडानी पोर्ट से एक टैंकर कच्चा डीजल भर कर बिहार के अररिया जा रहा था। जो अहले सुबह नुआंव गांव के समीप पलट गया। उसके बाद टैंकर से तेल गिरने लगा जहां एक अनुमान के मुताबिक हजारों लीटर कच्चा डीजल गिर कर बर्बाद हो गया। जिसका कीमत लाखों में बतया जाता है। टैंकर चालक मध्य प्रदेश के सरमन बाजार शुक्ल अमेठी का रहने वाला है। जिस स्थान पर टैंकर पलट गया था वहां गढ़े में तेल हीं तेल नजर आ रहा था। टैंकर हटते हीं तेल लूटने वाले लोगों की भीड़ लग गई जहां पर प्लास्टिक के जार, बाल्टी सहित जिसको जो बर्तन मिला तेल भर कर लोग भागने लगे।































































































