-रात के वक्त घर में थी सिर्फ महिलाएं
बक्सर खबर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुन्नी गांव में रविवार की रात चोरों ने स्व भृगुनाथ गोण के घर में चोरी की कर ली। हालांकि यह परिवार कमाने खाने वाला है। लेकिन, चोरों को इससे क्या मतबल। रात के वक्त घर की महिलाएं सो रही थी। दीवार फांद घर में दाखिल हुए चोरों ने वहां दस हजार नकद, पांच थान गहना और कुछ कीमती सामान गायब किया है। ग्रामीणों ने बताया कि कृष्णा गोड़ और उसका भाई, दो ही पुरुष सदस्य हैं इस घर में। जो दूसरी जगह रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। घर में दो महिलाएं हैं। इसकी अवसर का चोरों ने लाभ उठाया और चोरी कर चंपत हो गए।


































































































