बक्सर खबर। गंगा में बाढ़ आई है तो तरह-तरह के वन्य जीव अपने जिले में पहुंच रहे हैं। सोमवार की सुबह ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनीजोर इलाके में 20 किलो वजन का अजगर सांप मिला। वन विभाग की सूचना पर उसे बचाने स्नेक रेस्क्यू करने वाले हरिओम वहां पहुंचे। उन्हें उसे जाल से बाहर निकाला। जो मछली मारने वाले जाल में फसा था। पुन: उसे दियारा इलाके के कोईलवर तटबंध के नजदीक ले जाकर छोड़ दिया। देखें यह विशेष रिपोर्ट।



































































































