– लौटाने का समय आया तो हो गया फरार, नहीं होता बरामद तो फंस जाता दो युवक
बक्सर खबर। नगर के सोहनी पट्टी मोहल्ले से साहिल को अगवा कर लिया गया है। यह खबर शनिवार को मीडिया में जैसे ही आई। पुलिस के होश उड़ गए। क्योंकि मामला दो समुदाय से जुड़ा था। लापता युवक साहिल की मां शाहजहां बेगम ने शुक्रवार की शाम नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन, चौबीस घंटे के अंदर ही पुलिस ने उसे बरामद कर लिया। रविवार को पीसी आयोजित कर सदर डीएसपी गोरख राम ने यह जानकारी मीडिया के साथ साक्षा की। उन्होंने कहा यह अपहरण नहीं रुपये के लेनदेन का मामला है। शनिवार की दोपहर नगर थानाध्यक्ष दिनेश मलाकार व एसआई रंजीत सिन्हा की टीम ने उसे यूपी के दिलदारनगर स्टेशन से बरामद किया।
डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है। उसने अपने दो दोस्तों सोनू ठाकुर व राजेश ठाकुर से मां की बीमारी के नाम पर 80 हजार रुपये उधार लिए थे। हालांकि परिवार के लोगों को भी उसने धोखे में रखा था। मां ने कुछ दिनों पहले उसे यह रुपये बैंक में जमा करने लिए दिए थे। वह उसने खर्च कर दिए थे। जब मां ने रुपये मांगे तो दोस्तों से लेकर उसे लौटा दिया। जब दोस्त रुपये मांगने लगे तो अपना फोन घर पर छोड़ फरार हो गया। वहीं उसकी मां शाहजहां बेगम ने दो गैर बिरादरी के युवकों पर अपहरण का आरोप लगा दिया। हालांकि पुलिस की तत्परता से वह समय रहते जद में आ गया। पूछने पर डीएसपी ने कहा कि जिन दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। वह पूरी तरह गलत है, यह जांच में स्पष्ट हो चुका है।





























































































