-पिता ने दिया आवेदन, निष्पक्ष जांच की मांग
बक्सर खबर। इस माह की दस तारीख को राजपुर थाना के डेहरी गांव में गोलीबारी की घटना हुई। सीएसपी संचालक से हुई लूट के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई। जिसमें राजू राय उर्फ राजीव राय के नाम का जिक्र किया गया है। उनके खिलाफ आरोप है कि वे लूट में शामिल रहे और गोली चलाई। वहीं राजू राय के पिता अक्षयवर राय ने पुलिस को आवेदन दिया है। उनका कहना है मेरा पुत्र सीआरपीएफ में कार्यरत है।
तैनाती पुलवामा जिला में है। वह जनवरी 2021 में ही वहां गया था। उसके बाद से घर नहीं लौटा। जबकि यहां मुकदमें में उसका नाम दिया गया है। पिता ने सदर डीएसपी को दिए गए आवेदन में निष्पक्ष जांच की मांग की है। हालांकि दर्ज प्राथमिकी में अक्षयवर राय के पुत्र राजू राय का जिक्र किया गया है। उसमें राजीव का उल्लेख नहीं है। जबकि जांच की बात कहने वाले पक्ष का कहना है। राजीव का नाम ही राजू राय है। फिलहाल पुलिस ने आवेदन ले लिया है। इसकी जांच चल रही है।


































































































