– व्यवसायी की बंद दुकान पर दहशत पैदा करने के लिए गोलीबारी
बक्सर खबर। सुबह-सुबह नयाबाजार रोड की शांति भंग हो गई। केशरी भवन, जिसमें रमेश केशरी की दुकान चलती है। रविवार की सुबह वहां तीन बाइक सवार युवक आए। और दनादन सात गोलियां दागी। जो बंद दरवाजे पर जहां-तहां लगी हैं। फिर क्या था, आस-पास लोग बेचैन हो गए। क्या हुआ, किसके साथ विवाद हुआ, गोली चलाने वाले कौन थे? इस तरह के सवाल वहां पहुंचे लोग एक दूसरे से करने लगे।

मौके पर नगर थाना की पुलिस भी पहुंची। जांच पड़ताल में फिलहाल कुछ भी समाने नहीं आया है। लेकिन, अगल-बगल लगे सीसी टीवी कैमरे ने तीन युवकों को पल्सर बाइक पर वहां ऐसा करते कैद किया है। पुलिस ने भी मौके से कुल सात खोखे बरामद किए हैं। जब घटना हुई, उस समय चारो तरफ शांति थी। लेकिन, ठांय-ठांय सुन लोग भयभीत हो गए। अपराधी किसकी तलाश कर रहे थे। उनकी मंशा क्या थी। यह बात सबके जेहन में कौंध रही है।


































































































