बक्सर खबर। भाजपा नेता उपेन्द्र चौबे जमानत पर बाहर आ गए हैं। वे डुमरांव नगर से सटे खिरौली के निवासी हैं। उन्होंने कहा दिवाली के समय मुझे सोची समझी साजिश के तहत झूठे मुकदमें में फंसाया गया। लाखों रुपये हड़पने वाली महिला पिंकी पाठक इस घटना की मुख्य सूत्रधार रहीं। पहले मेरे यहां आना-जाना विश्वास में लाखों रुपये लेना।
और देनदारी के वक्त झूठा मुकदमा करना। मैंने हमेशा समाज की सेवा की है। मेरे व्यक्तित्व के बारे में लोग जानते हैं। मेरे खिलाफ इससे पहले कोई मुकदमा नहीं रहा। लेकिन, जो साजिश हुई है। उसका सच जरुर जनता के सामने आएगा। न्याय प्रक्रिया पर अपना विश्वास प्रकट करते हुए उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की कविता दोहराई। रार नहीं ठानुंगा, हार नहीं मानुंगा…।



































































































