-रखना होगा मास्क व भोजन का इंतजाम
बक्सर खबर। खनन एवं भुतत्व विभाग ने परामर्श दिया है। ईट भट्ठों पर काम हो सकता है। इसके लिए जिला प्रशासन ने भी अपनी सहमती दी है। निर्देशों में कहा गया है कि ईट भट्ठों पर काम होगा लेकिन, वहां किसी बाहरी को जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रबंधन अथवा मालिक एक-दो लोग वहां जा सकते हैं। उसके लिए पास निर्गत होगा।
जिसकी समय-समय पर समीक्षा होगी। काम करने वाले मजदूरों के लिए मास्क, सेनिटाइजर और भोजन का इंतजाम भट्ठा संचालकों को करना होगा। अर्थात भट्ठे पर काम चलेगा। लेकिन, वहां से लोगों को अंदर बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। ईट की बिक्री के लिए लाइन नहीं लगेगी। प्रशासनिक निर्देशों का ध्यान रख काम शुरू किया जा सकता है।
































































































