-प्रत्येक दिन करना है सूचित
बक्सर खबर। संक्रमण के दौर में बहुत से ऐसे रोगी हैं। जो सरकारी अस्पताल तक नहीं पहुंच रहे। वे किसी दवा दुकान, नर्सिंग होम अथवा निजी अस्पतालों में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं अथवा पहुंचें तो, इनकी सूचना प्रशासन को दी जानी है। सभी रोगियों की नहीं, लेकिन जिनमें कोरोना जैसे लक्षण दिखें। जैसे तेज बुखार, खांसी और निमोनिया के लक्षण।
इसकी सूचना पूर्व में भी सभी अस्पतालों और रजिस्टर्ड प्रैक्टिसनर को दी गई थी। जिला प्रशासन की माने तो फिलहाल एक भी रिपोर्ट कहीं से प्राप्त नहीं हुई है। प्रशासन ने एक बार फिर सभी को याद दिलाया है। अगर ऐसा कोई मरीज मिले तो उसके नाम, पते और मोबाइल नंबर की सूचना जिला आपदा कार्यालय को दें। इसकी जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष 06183 223333 पर भी दी जा सकती है।
































































































