बक्सर खबर। केसठ प्रखंड के रामपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाले जयरामपुर गांव के लोग लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे। उनका कहना है कि हमारे गांव तक आने वाली सड़क कच्ची है। वर्षो से इसके निर्माण के लिए हम लोग स्थानीय स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। लेकिन, पंचायत प्रतिनिधि कहते हैं। इतनी बड़ी सड़क को बनाने के लिए हमारे पास पर्याप्त फंड अथवा कोई योजना नहीं है। ऐसे में नाराज ग्रामिणों ने मन बनाया है कि वे इस बार के लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करेंगे।
क्योंकि सरकार उनकी नहीं सुनती। जन प्रतिनिधि हों अथवा अधिकारी। वे अगर हमारी नहीं सुनते हैं तो हम मतदान का बहिष्कार कर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। इसके लिए गांव के मंदिर के पास सोमवार को ग्रामीण एकत्र हुए और अपनी बात रखी। बैठक की अध्यक्षता भृगुनाथ पांडेय व दीनानाथ पासवान ने संयुक्त रुप से की। इस दौरान विनोद पासवान, बैजनाथ पासवान, शांति देवी, लीला देवी, दीप्ति देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।




























































































