बक्सर खबर। आई टी आई में पढऩे वाले छात्रों पर राज्य सरकार मेहरबान है। उन्हें ड्रेस व जूते दिए जाएंगे। यह जानकारी राज्य के श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दी। मंगलवार को वे बक्सर के एक दिवसीय दौरे पर आए थे। यहां जिले में चल रही श्रमिकों के कल्याण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान डीएम राघवेन्द्र सिंह व उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार मौजूद थे। उन्हें बताया कि जिले के सभी प्रखंड़ों में श्रमिकों के निबंधन की योजनाएं चल रहीं हैं। इसके अलावा बाल मजदूरी रोकने के लिए लगातार कार्रवाई हो रही है।
समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि सरकारी अथवा प्राइवेट स्तर पर चलने वाले आई टी आई केन्द्रों पर भी नजर रखी जाए। राज्य सरकार सभी छात्रों को ड्रेस देने जा रही है। तकनीकि शिक्षा देकर छात्रों को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में यह बहुत बड़ा कदम है। इतना ही नहीं छात्रों को उचित ज्ञान मिले। इसके लिए सरकार अतिथि शिक्षक बहाल करेगी। जो आई टी आई केन्द्रों में छात्रों को शिक्षित करेंगे। आई टी आई करने वाले छात्र उचित शिक्षा लें। जिससे उन्हें नौकरी मिलने में सहूलियत हो। इसका उन्हें भी ध्यान रखना होगा। इसके अलावा उन्होंने बताया राज्य श्रम विभाग द्वारा एक नंबर जारी किया गया है। अगर कहीं किसी को बाल मजदूरी करता बच्चा दिखता है। तो उसकी सूचना अथवा तस्वीर उस नंबर पर ह्वाट्सएप के माध्यम से दी जा सकती है। यह 9471229133 सरकारी नंबर है।




































































































