कंपनी मैनेजर ने कराया आठ किसानों पर एफआईआर

0
679

बक्सर खबर: एनएच 84 निर्माण के लिए किसानों द्वारा शांतिपूर्ण की जा रही मांग पर जहां प्रशासन उचित न्याय की बात कर रहा है। वहीं पीएनसी कंपनी के प्राजेक्ट मैनेजर ने आठ किसानों पर एफआईआर कृष्णाब्रह्म थानें में करा दिया है।

मैनेजर एम.चिन्नी कृष्णा का आरोप है कि 26 सितम्बर को त्रिवेणी मिश्रा, कन्हैया दूबे, धमेन्द्र दूबे, सचितानंद दूबे, रामा शंकर प्रधान, पप्पू सिंह, उदय प्रधान, अजय चौबे के द्वारा कार्य कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट की और निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया। जिसके बाद पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच मामला को शांत कराया था। थानाध्यक्ष नीतू प्रिया का कहना है कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here