बक्सर खबर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत आज सुबह खराब हो गई। उन्हें सीने में तकलीफ के बाद एम्स में दाखिल कराया गया है। सूचना के अनुसार डा. रणदीप भुनैरिया व उनकी टीम फिलहाल उनका उपचार कर रही है। इससे पहले भी वाजपेयी जी की हालत अच्छी नहीं थी। सरकारी आवास पर लंबे समय से डाक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही है।
जिसके कारण जन्मदिन जैसे मौके पर भी उनकी तस्वीर सबके सामने नहीं आ रही थी। लेकिन, सोमवार को आवास पर तैनात चिकित्सकों ने यह सलाह दी अब उन्हें अस्पताल में दाखिल करना होगा। क्योंकि उनकी हालत बहुत अच्छी नहीं है। यह सूचना मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचने वाले हैं। अस्पताल की व्यवस्था और सुरक्षा कारणों से दोनों नेता अलग-अलग समय पर उन्हें देखने एम्स पहुंचने वाले हैं।































































































