सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत

0
975

बक्सर खबर : तेज गति जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई। दुर्घटना बुधवार की शाम पौने सात बजे के लगभग मठीला गांव के पास हुई। सूचना के अनुसार शोभा कुमारी (8) घर के बाहर खेलते हुए सड़क तक जा पहुंची। वहां से ट्रैक्टर गुजर रहा था। बच्ची ट्राली के नीचे आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मठीला निवासी संतोष सोनार की वह पुत्री है।

आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। मौके पर तुरंत कोरानसराय पुलिस पहुंच गई। ग्रामीणों को समझाने में जुटी पुलिस की बात प्रदर्शन कारी मान गए। फोन पर डुमरांव एसडीओ से बात हुई। मुआवजा देने का आश्वासन मिलने के बाद जाम समाप्त हो गया। थानाध्यक्ष नंदन कुमार ने बताया लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। ट्रैक्टर चालक वहां से भागने में सफल रहा।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here