बक्सर खबर : ईद की नमाज अदा करने के लिए कुछ लोग सड़क मार्ग को बंद करना चाहे हैं। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी के यहां बड़ी मस्जिद मेन रोड की तरफ से आवेदन दिया गया। 26 तारीख को सुबह साढ़े पांच बजे से पूर्वाह्न 10 बजे तक यह अनुमति मांगी गई थी।
इसका आवेदन करने वाले मो. एजाज अंसारी को अनुमंडल प्रशासन ने अपना जवाब भेज दिया है। जिसमें कहा गया है। सड़क मार्ग अवरुद्ध कर नमाज अदा करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। न ही पूर्व में कभी इस तरह का आदेश दिया गया है। इस लिए ऐसा करने की अनुमति प्रशासनिक तौर पर आपको नहीं दी जाएगी।
































































































