बक्सर खबर : धनसोई थाने का सुजातपुर गांव आज आदर्श गांव बनने की राह पर है। जिला मुख्यालय से दूर बसा गांव कभी पिछड़ा इलाका माना जाता था। आज इसकी सुरत बदल गई है। यहां ग्रामीण युवाओं के सहयोग से बाजार विकसित हुआ है। गांव की मंडी का सबसे बड़ा लाभ आस-पास के लोगों को मिलता है। दूर जाने से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही छोटे व्यवसायियों और किसानों को भी अपना सामान बेचने के लिए बाजार मिल जाता है।
यहां के युवा सुमित कुमार ने बताया कि दो वर्ष पहले इस ग्रामीण मंडी की शुरुआत की गई थी। तब पंजाब नेशनल बैंक के एलडीएम एस भांजा इसका शुभारंभ किया था। आज बाजार पूरी तरह शबाब पर है। आस-पास के गांव जैसे कथराई, परसियां, कैथहर, इनापुर के लोग आते हैं। सप्ताह में दो दिन सोमवार तथा शुक्रवार को सब्जी मंडी लगती है। इसकी आधारशीला रखने वाले समाज सेवी व बक्सर खबर के पाठक सुमित व बिट्टू सिंह आदि ने इसकी जानकारी दी। आज इस चौक का नाम भी सुमित चौक रखा गया है। जिसके पास ग्रामीण बाजार लगता है।




































































































