-दीवाली पर शहर भ्रमण कर जनसंपर्क में जुटे जन सुराज प्रत्याशी, आरएसएस और कांग्रेस के पूर्व नेता भी आए साथ बक्सर खबर। दीपावली के शुभ अवसर पर जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन ने सोमवार को पूरे शहर में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने मेन रोड, ठठेरी बाजार, मुनीम चौक, पुराना चौक, यमुना चौक सहित कई क्षेत्रों में घूमकर व्यवसायियों और नागरिकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार अब बदलाव के दौर से गुजर रहा है। जनता इस बार ठान चुकी है कि 35 वर्षों से चली आ रही लालू-नीतीश की सरकार को बदलकर जन सुराज की सरकार बनाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जन सुराज के पक्ष में मतदान कर बिहार को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में मजबूत बनाएं, ताकि पलायन रुके और विकास की नई राह खुले।
जनसंपर्क अभियान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता मनीष पाठक ने तथागत हर्षवर्धन के समर्थन में खुलकर प्रचार किया और शहर के व्यवसायियों से कहा कि इस बार मौका जन सुराज को दें, ताकि सच्चे अर्थों में बिहार का विकास हो। वहीं, कांग्रेस के पुराने और कद्दावर नेता अधिवक्ता राहुल आनंद भी जनसंपर्क में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस बिहार में राजद की विचारधारा में समा गई है। गांधी-नेहरू के विचारों को अब जन सुराज पार्टी ही आगे बढ़ा रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जय राम चौधरी, बजरंगी मिश्रा, अधिवक्ता आशुतोष ओझा, दीपक अग्निहोत्री सहित दर्जनों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
































































































